गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • वाउकेडो   wɑʊkeɖo
    बदहजमी
    indigestion
  • हचकी   həcəki
    हिचकी
    hiccough
  • हुज्जीगई   hʊɟɟiɡəi
    सूजन
    swelling
  •  कौफ़ी   kɔpʰi
    कॉफी
    coffee
  •  चापज   cɑpəɟ
    चाय
    tea
  •  ताड़ी   tɑɽi
    ताड़ी
    arrack
  •  दारु   dɑrʊ
    शराब
    wine
  •  नशेला   nəʃelɑ
    शराबी
    drunkard
  •  पीवार   piwɑr
    मदिरा
    beverage
  •  बियर   bɪjər
    बियर
    beer