गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • हूगीलो   huɡilo
    सूँघना
    to smell
  • हूटा   huʈɑ
    तोता
    parrot
  • हेंउ   hẽʊ
    कैसे
    how
  • हेंउ   hɛ̃ʊ
    कैसे
    how
  • हो सग   ho səɡ
    मध्यम पुरुष बहुवचन आदरार्थक
    2 PL HON
  • होंडबाजू   hoɳɖəbɑɟu
    जंगली सांड
    bison
  • होगरु   hoɡərʊ
    खाना-पीना
    food drinks etc
  • होगरु   hoɡərʊ
    भोजन
    food
  • होगरु    hoɡərʊ
    रोटी
    chapatti
  • होगरु   hoɡərʊ
    खाना
    meal