गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • हींगवा   hĩɡəwa
    मलत्याग करना
    to excrete
  • हीणियू जै   hiɳɪju ɟɛ
    सुंदर
    beautiful
  • हीरोज़   hiroɟ
    हीरा
    diamond
  • हीवीरे   hiwire
    सिलना
    sew
  • हुआरो   hʊɑro
    शयनकक्ष
    bedroom
  • हुई   hʊi
    सूई
    needle
  • हुई   hʊi
    लेटना
    to lie down
  • हुक्की गेंदुवो    hʊkki ɡendʊwo
    सूखा मांस
    dry meat
  • हुक्की फल    hʊkki pʰəl
    सूखा फल
    dry fruits
  • हुक्की भाजी    hʊkki bʰɑɟi
    सूखी सब्जी
    dry vegetables