गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • हप्ता पीछो   həptɑ picʰo
    पिछला सप्ताह
    last week
  • हम दोऊ   həm dou
    उत्तम पुरुष द्विवचन
    1 DU
  • हम सग   həm səɡ
    उत्तम पुरुष बहुवचन
    1 PL
  • हम सग   həm səɡ
    उत्तम पुरुष समावेशी
    1 1NCL
  • हमजीगई   həməɟiɡəi
    समझना
    to understand
  • हम्मो   həmmo
    दाहिने तरफ
    right side
  • हरकणू जै   hərəkəɳu ɟɛ
    सिल्क
    silk
  • हरकी   hərəki
    फूस
    thatch
  • हरी मिर्चा   həri mɪrcɑ
    हरी मिर्च
    green chilly
  • हरो   həro
    हरा
    green