गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • आए   ɑe
    अन्य पुरुष स्त्रीलिंग बहुवचन
    3 F PL
  • आकाश   ɑkɑʃ
    आकाश
    sky
  • आगो दो बराए   ɑɡo do bərɑe
    अगले दो वर्ष
    next two years
  • आगो बराए   ɑɡo bərɑe
    अगले वर्ष
    next year
  • आगो मीनो   ɑɡo mino
    अगले महीने
    next month
  • आगो हप्ता   ɑɡo həptɑ
    अगले सप्ताह
    next week
  • आग्‍गू   ɑɡɡu
    समधी
    daughter’s father in law
  • आज्‍य   ɑɟj
    आज
    today
  • आट वेड़ा   ɑʈ weɽɑ
    आठवाँ
    eighth
  • आटो    ɑʈo
    आटा
    flour