गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • मास्‍टर   mɑsʈər
    अध्यापक
    teacher
  • मि मारो   mɪ mɑro
    प्रथम पुरुष अपवर्जी दृढ़तावाचक
    1 EXCL EMPH
  • मिट्ठू   mɪʈʈʰu
    मिश्री
    candy
  • मिनची   mɪnəci
    बिल्ली
    cat
  • मिनची डी रु बच्चु   mɪnəci ɖi rʊ bəccʊ
    बिल्ली का बच्चा
    kitten
  • मिन्‍ट   mɪɳʈ
    मिनट
    minute
  • मियाऊँ   mɪjɑũ
    म्याऊँ
    meow
  • मी मारो   mi mɑro
    प्रथम पुरुष समावेशी दृढ़तावाचक
    1 INCL EMPH
  • मीटर   miʈər
    मीटर
    metre
  • मीठू जै   miʈʰu ɟɛ
    मीठा
    sweet