गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • मीनो   mino
    महीना
    month
  • मीनो   mino
    महीना
    month
  • मुंडू   mʊɳɖu
    मुँह
    mouth
  • मुंडू   mʊɳɖu
    चेहरा
    face
  • मुट्ठी रैतो   mʊʈʈʰi rɛto
    मुट्ठी भर बालू
    a handful of sand
  • मुरकिया   mʊrəkɪjɑ
    बाली
    ear ring
  • मुर्गी री बचियू   mʊrɡi ri bəcɪju
    चूजा
    chick
  • मुर्गो भाजी   mʊrɡo bʰɑɟi
    मुर्गा का मांस
    chicken
  • मुस्कराइ   mʊskərɑɪrɪju
    मुस्कुराना
    to smile
  • मुह छोड़ आपूछीरो   muh cʰoɽ ɑpucʰiro
    प्रश्न पूछना
    to ask (to question)