कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • अठकोन   əʈʰəkon
    अष्टभुजाकार
    octagonal
  • अठमेठो    əʈʰəmeʈʰo
    आठवाँ
    eighth
  • अठेलू   əʈʰelu
    आठ
    eight
  • अड़तीसेलू   əɽətiselu
    अड़तीस
    thirty eight
  • अननास   ənənɑs
    अनानास
    pineapple
  • अप्रैलोमें   əprɛlomẽ
    अप्रैल
    april
  • अलजम   ələɟəm
    शलगम/ शलजम
    turnip
  • आड़   ɑɽ
    पर्दा
    curtain
  • आथिरोमें   ɑtʰɪromẽ
    अंततः
    finally
  • आदेस रीवना   ɑdes riwənɑ
    आदेशित करना
    to command (order some)