कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • खसेली   kʰəseli
    खाँसी
    cough
  • खस्सी   kʰəssi
    अस्सी
    eighty
  • खाँदी   kʰɑ̃di
    आँधी/ तुफान
    storm
  • खाकास   kʰɑkɑs
    आकाश
    sky
  • खाकास रंगा   kʰɑkɑs rəŋɡɑ
    आकाशगंगा
    milky way
  • खाकासी   kʰɑkɑsi
    आसमानी
    sky blue
  • खाज   kʰɑɟ
    आज
    today
  • खाटो   kʰɑʈo
    ऑटो रिक्शा
    auto rickshaw
  • खादमियईं-खादमी    kʰɑdəmɪjəĩ-kʰɑdəmi
    अनेक व्यक्तियों
    many people
  • खादमियों   kʰɑdəmɪjõ
    पुल्लिंग
    male