कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • पाँसा   pɑ̃sɑ
    पासा
    dice
  • पाँसो   pɑ̃so
    पासा
    dice
  • पाख   pɑkʰ
    पंद्रह दिन/ पाक्षिक
    fifteen days
  • पारसाल   pɑrəsɑl
    पिछला वर्ष
    last year
  • पारसाल   pɑrəsɑl
    अगले वर्ष
    next year
  • पाल   pɑl
    तंबू
    tent
  • पालकभाजी   pɑləkəbʰɑɟi
    पालक
    spinach
  • पिंड   pɪɳɖ
    ग्रह
    planet
  • पिंडा   pɪɳɖɑ
    पिंड
    ingot
  • पिल्लर   pɪllər
    खंभा
    pillar