कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • नौढ़ो   nɔɽʰo
    मोटा
    thick
  • पंद्रहलू   pəndrəhəlu
    पंद्रह
    fifteen
  • पकरो   pəkəro
    पकना (फल जैसे)
    to ripen (as a fruit)
  • पकरोह्रो   pəkərohro
    पका हुआ
    ripe
  • पगडंडी   pəɡəɖəɳɖi
    पैदलपथ
    footpath
  • पघइया   pəɡʰəɪjɑ
    बैल को हांकते समय वश में करने वाली रस्सी
    bull taming rope
  • पचकोन   pəcəkon
    पंचभुजाकार
    pentagonal
  • पचमेठो    pəcəmeʈʰo
    पाँचवा
    fifth
  • पचेलू   pəcelu
    पाँच
    five
  • पटा   pəʈɑ
    पीढ़ा या आसन
    a wooden plank that is used for sitting