कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • गोरैया चिड़ैया   ɡorɛjɑ cɪɽɛjɑ
    गौरैया
    sparrow
  • गोल-गोल   ɡol ɡol
    घुमावदार
    curve
  • गोला   ɡolɑ
    वृत्ताकार
    circle
  • गोला जैसो   ɡolɑ ɟɛso
    ग्लोब जैसा आकार
    globe like shape
  • गोली   ɡoli
    गोली
    goli
  • ग्यारेलू   ɡjɑrelu
    ग्यारह
    eleven
  • घड़ेठो   ɡʰəɽeʈʰo
    मटका/ घड़ा
    pitcher
  • घना चिवार   ɡʰənɑ cɪwɑr
    घने बाल
    scales (of hair)
  • घनो   ɡʰəno
    घनाकार
    cube
  • घसेठो   ɡʰəseʈʰo
    खरपतवार
    weeds