कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • राली   rɑli
    बाली
    ear-ring
  • राली    rɑli
    माली
    gardener
  • रालो   rɑlo
    पत्नी का बड़ा भाई
    wife’s elder brother
  • राल्टी   rɑlʈi
    बाल्टी
    bucket
  • रास    rɑs
    सास
    mother in law
  • राड़ी   rɑɽi
    साड़ी
    saree
  • रिकनो   rɪkəno
    चिकना
    smooth
  • रिकवारना   rɪkəwɑrənɑ
    सीखना
    to learn
  • रिक्‍का    rɪkkɑ
    सिक्का
    coin
  • रिचोलियो    rɪcolɪjo
    दलाल
    broker