कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • मेंद्रो   mendro
    मेंढक
    frog
  • मेज   meɟ
    टेबल
    table
  • मेमनो   meməno
    भेड़/ बकरी का बच्चा
    lamb
  • मेरो   mero
    प्रथम पुरुष अपवर्जी दृढ़तावाचक
    1 EXCL EMPH
  • मेरो   mero
    प्रथम पुरुष समावेशी दृढ़तावाचक
    1 INCL EMPH
  • मैं   mɛ̃
    प्रथम पुरुष एकवचन दृढ़तावाचक
    1 SG EMPH
  • मैंकू   mɛ̃ku
    प्रथम/ उत्तम पुरुष एकवचन
    1 SG
  • मैफर    mɛpʰər
    शहद
    honey
  • मोटर राइकिल   moʈər rɑɪkɪl
    मोटर साइकिल
    motor cycle
  • मोस्मों   mosmõ
    मौसम
    weather