गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • ठोकर मारीरियू   ʈʰokər mɑrirɪju
    ठोकर मारना
    to kick
  • डईर   ɖəir
    औरत
    woman
  • डकार   ɖəkɑr
    डकारना
    to belch
  • डणका   ɖəɳəkɑ
    खर्राटा लेना
    to snore
  • डलाइवर   ɖɪlɑɪwər
    वाहन चालक
    driver
  • डांग मेड़ो   ɖɑ̃ɡ meɽo
    वन महोत्सव
    forest festival
  • डांग राख   ɖɑ̃ɡ rɑkʰ
    वनाग्नि
    forest fire
  • डांसर   ɖɑnsər
    नर्तक
    dancer
  • डाकियूं   ɖɑkɪjũ
    डाकिया
    postman
  • डाक्‍टर   ɖɑkʈər
    चिकित्सक
    doctor