गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • टाबर होइरियू   ʈɑbər hoɪrɪju
    पैदा करना
    to give birth
  • टाबरो   ʈɑbəro
    बच्चा
    child
  • टाबरो चोक   ʈɑbəro cok
    जन्मसंस्कार
    birth ritual
  • टावरू   ʈɑwəru
    शिशु
    infant
  • टीचर   ʈicər
    अध्यापक
    teacher
  • टुगणू   ʈʊɡəɳu
    चौथाई
    quarter
  • टेक्‍टर   ʈekʈər
    ट्रैक्टर
    tractor
  • टेड़ो   ʈeɽo
    चाप
    arc
  • टेबल   ʈebəl
    टेबल
    table
  • टैक्स   ʈɛks
    कर
    tax