कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • बिलाना   bɪlɑnɑ
    ओझल होना/ गायब होना
    to disappear
  • बिहंडको   bɪhəɳɖəko
    स्थानीय
    native
  • बिहा ओघ   bɪhɑ oɡʰ
    बुलाना
    to call
  • बिही   bɪhi
    अमरूद
    guava
  • बिहीको   bɪhiko
    स्थानीय
    native
  • बीसमेठो    bisəmeʈʰo
    बीसवाँ
    twentieth
  • बुदबुदोगना   bʊdəbʊdoɡənɑ
    बुदबुदाना/ बड़बड़ाना
    to mutter (speak indistinctly)
  • बुध   bʊdʰ
    बुधवार
    wednesday
  • बुलबुला   bʊləbʊlɑ
    बुलबुला
    bubble
  • बुहाँ   bʊhɑ̃
    कहाँ
    where