कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • तुमी रवरा   tʊmi rəwərɑ
    मध्यम पुरुष बहुवचन दृढ़तावाचक
    2 PL EMPH
  • तुम्हांकु   tʊmhɑ̃kʊ
    मध्यम पुरुष द्विवचन
    2 DU
  • तुम्हांकु   tʊmhɑ̃kʊ
    मध्यम पुरुष बहुवचन
    2 PL
  • तुरतुरी    tʊrətʊri
    तुरही
    clarion
  • तुरीड़ो    tʊriɽo
    तरकश
    quiver
  • तुलसा   tʊləsɑ
    तुलसी
    basil/tulsi
  • तुसरेठो   tʊsəreʈʰo
    कुहरा
    fog
  • तूरन   turən
    सूरन
    tuber
  • तें   tẽ
    मध्यम पुरुष एकवचन
    2 SG
  • तेतीसेलू   tetiselu
    तैंतीस
    thirty three