कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • सेही   sehi
    साही
    porcupine
  • सोचगना   socəɡənɑ
    कल्पना करना
    to imagine
  • सोवा को कोठा   sowɑ ko koʈʰɑ
    शयनकक्ष
    bedroom
  • स्लेज   sleɟ
    बर्फ पर चलने वाली गाड़ी
    sledge
  • हमल   həməl
    भ्रूण
    foetus
  • हमांकू   həmɑ̃ku
    प्रथम/ उत्तम पुरुष समावेशी
    1 1NCL
  • हमांकू   həmɑ̃ku
    प्रथम/ उत्तम पुरुष द्विवचन
    1 DU
  • हमांकू   həmɑ̃ku
    प्रथम/ उत्तम पुरुष बहुवचन
    1 PL
  • हमारी   həmɑri
    प्रथम पुरुष बहुवचन दृढ़तावाचक
    1 PL EMPH
  • हमारो   həmɑro
    मध्यम पुरुष द्विवचन दृढ़तावाचक
    1 DU EMPH