कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • रीटी    riʈi
    सीटी
    whistle
  • रीठ   riʈʰ
    फीट
    feet
  • रीठ   riʈʰ
    पीठ
    back
  • रीठो   riʈʰo
    मीठा
    sweet
  • रीढ़ी    riɽʰi
    पीढ़ी
    generation
  • रीणा   riɳɑ
    वीणा
    veena
  • रीतल    ritəl
    पीतल
    brass
  • रीधो   ridʰo
    सीधा
    straight
  • रीमेंट   rimeɳʈ
    सीमेंट
    cement
  • रीलो   rilo
    पीला
    yellow