कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • राँच    rɑ̃c
    काँच
    glass
  • राँचधारी   rɑ̃ncədʰɑri
    गिलहरी
    squirrel
  • राँचिस   rɑ̃cɪs
    माचिस
    matchstick
  • राँय-राँय   rɑ̃j-rɑ̃j
    ध्वनि को अभिव्यक्त करने वाले शब्द
    expression signifying sound
  • राँस   rɑ̃s
    बाँस
    bamboo
  • राँस खिचवारना   rɑ̃s kʰɪcəwɑrənɑ
    साँस खींचना
    to breathe
  • राँस लीगना   rɑ̃s liɡənɑ
    सांस लेना
    to breathe
  • रांजा    rɑ̃ɟɑ
    बहन का बेटा
    sister’s son
  • रांजी    rɑ̃ɟi
    बहन की बेटी
    sister’s daughter
  • रांदी    rɑ̃di
    चाँदी
    silver