गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • पायनाफल    pɑjənɑpʰəl
    अनानास
    pineapple
  • पालक   pɑlək
    पालक
    spinach
  • पालक   pɑlək
    पालक
    spinach
  • पिंडी   pɪɳɖi
    तना
    stem
  • पिंडी   pɪɳɖi
    पीढ़ी
    generation
  • पियूणु   pɪjuɳʊ
    पहिया
    wheel
  • पीईड़ू   piiɽu
    पहिया की तीली
    spoke
  • पीछो मीनो   picʰo mino
    पिछला महीना
    last month
  • पीप्‍पण   pippəɳ
    पीपल का पेड़
    peepal tree
  • पीड़ो   piɽo
    पीला
    yellow