गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • गैंडो   ɡɛɳɖo
    गैंडा
    rhinoceros
  • गैस   ɡɛs
    गैस
    gas
  • गोटो   ɡoʈo
    गोटा
    lace
  • गोड फेकिरयो   ɡoɖ pʰekɪrəjo
    गोला फेंक
    shot-put
  • गोड्डा बाड़ी ने बैठा   ɡoɖɖɑ bɑɽi ne bɛʈʰɑ
    घुटने के बल बैठना
    to kneel down
  • गोदाम   ɡodɑm
    बटन
    button
  • गोब्भी   ɡobbʰi
    पत्ता गोभी
    cabbage
  • गोब्भी   ɡobbʰi
    हरी फूलगोभी
    broccoli
  • गोब्भी   ɡobbʰi
    फूलगोभी
    cauliflower
  • गोला   ɡolɑ
    ग्लोब जैसा आकार
    globe like shape