गाडुलिया लोहार (लुहाड़ी)

मध्यप्रदेश की घुमक्कड़ जाति में से एक है।अपने पहनावे,बोली वाणी और कृषि तथा जीवन - उपयोगी लौह वस्‍तुओं के व्‍यवसाय के कारण इन्‍हें दूर से ही पहचान लिया जाता है। प्राय: ये हमेशा गतिमान रहते हैं। इनकी पहचान इनकी बैल-गाड़ी है, जो कभी नहीं रुकती। इनका प्रमुख व्‍यवसाय घर और कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण एवं औजार इत्‍यादि बनाना है। समुदाय द्वारा अपनी भाषा को लुहाड़ी कहा जाता है। इस भाषा को समुदाय के सदस्‍य ही बूझ सकते हैं अन्‍यों के लिए यह संभव नहीं है।

  • खांड   kʰɑ̃ɖ
    चीनी
    sugar
  • खांसी   kʰɑ̃si
    खााँसी
    cough
  • खाचा   kʰɑcɑ
    खाना
    shelf
  • खाटू जै   kʰɑʈu ɟɛ
    खट्टा
    sour
  • खाडडो   kʰɑɖɖo
    गालों में पड़नेवाला गढ्ढा
    dimple
  • खाणू जै   kʰɑɽu ɟɛ
    कड़वा
    bitter
  • खाती   kʰɑti
    कठफोड़वा
    woodpecker
  • खान्दु   kʰɑndʊ
    कंधा
    shoulder
  • खिलीरियो   kʰɪlirɪjo
    बौरआना
    to bloom
  • खिलौनो   kʰɪlɔno
    खिलौना
    toys