कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • ठोंसली   ʈʰõsəli
    दृढ़तापूर्वक
    solemnly
  • ठोसीलो   ʈʰosilo
    मजबूत
    strong
  • ठोसीलो   ʈʰosilo
    कड़ा/ कठोर
    hard
  • डकार लीगना   ɖəkɑr liɡənɑ
    डकारना/ डकार लेना
    to belch
  • डक्‍ट्रेठो    ɖəkʈreʈʰo 
    चिकित्सक
    doctor
  • डटवारना   ɖəʈəwɑrənɑ
    डाँटना/ फटकारना
    to scold
  • डडेठी   ɖəɖeʈʰi
    दाढ़ी
    beard
  • डाइवर   ɖɑɪwər
    वाहन चालक
    driver
  • डिप-डिप   ɖɪp-ɖɪp
    गति की मात्रा को सूचित करने वाली अभिव्यक्ति
    expression signifying movement quantity
  • डुकरा   ɖʊkərɑ
    वृद्ध पुरुष
    old man