कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • चिबासो चिभात   cɪbɑso cɪbʰɑt
    बासी भात
    basi bhat (rice of last night soaked in water)
  • चिबूँद   cɪbũd
    बूँद
    drop
  • चिबोतल   cibotəl
    बोतल
    bottle
  • चिबड़ी चिबात छतोगना   cɪbəɽi cɪbɑt cʰətoɡənɑ
    वर्णन करना/ जिक्र करना
    to recite
  • चिबड़ी रड़क   cɪbəɽi rəɽək
    मुख्य मार्ग
    main road
  • चिभट्टी   cɪbʰəʈʈi
    भट्ठी
    furnace
  • चिभद्दो   cɪbʰəddo
    कुरूप/ भद्दा
    ugly
  • चिभर्रो   cɪbʰərro
    भरा हुआ
    load
  • चिभात   cɪbʰɑt
    भात/ पके हुए चावल
    cooked rice
  • चिभासण रीवना   cɪbʰɑsəɳ riwənɑ
    भाषण देना
    to speak (in public)