कुचबंधिया (गिहारा पारसी)

कुचबंधिया या कुचबंदिया समुदाय मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में निवास करते हैं। अपनी संस्‍कृति और कला परंपरा को इन्‍होंने अभी तक कुछ मात्रा में संचित रखा है। समुदाय सदस्‍य स्‍वयं की भाषा को गिहारा पारसी बताते हैं। ये अपनी भाषा में अनेक सांकेतिक और विशिष्‍ट ध्‍वन्‍यात्‍मकता प्राधान्‍य शब्द समाये हुए हैं, जिसे भाषाभाषी लोग ही बोल और समझ सकते हैं। कुचबंधिया टॉकिंग डिक्शनरी में गिहारा पारसी के 1570 से अधिक शब्दों का संकलन किया गया है।

  • खुकरेली   kʰʊkəreli
    बुखार/ ज्वर
    fever
  • खुकार   kʰʊkɑr
    बुखार/ ज्वर
    fever
  • खुड़-गुड़   kʰʊɽ-ɡʊɽ
    ध्वनि को अभिव्यक्त करने वाले शब्द
    expression signifying sound
  • खुत्तर   kʰʊttər
    उत्तर
    north
  • खुत्तर-रस्चिम   kʰʊttər-rəscɪm
    उत्तर पश्चिम
    north west
  • खुत्तर-रूरब   kʰʊttər-rurəb
    पूर्वोत्तर
    north east
  • खुदार लीगने    kʰʊdɑr liɡəne
    लोन/ ऋण/ उधार
    loan
  • खुधार    kʰʊdʰɑr
    उधार
    borrow
  • खुनेटो   kʰʊneʈo
    रक्त
    blood
  • खुन्तालिस   kʰʊntɑlɪs
    उन्तालीस
    thirty nine